मैनपुरी, जून 1 -- थाना क्षेत्र के ग्राम ढकपुरा में 13 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली महिला ने उपचार के दौरान शनिवार की रात दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गए और ससुरालीजनों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाया और अंतिम संस्कार कराया। घटना के संबंध में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ढकपुरा गांव पहुंची। जानकारी मिली कि रुबीना निवासी ढकपुरा थाना दन्नाहार का निकाह दरबाह थाना दन्नाहार निवासी अफसर अली के साथ 16 साल पहले हुआ था। निकाह के बाद रुबीना 12 वर्षीय रिजवान तथा 7 वर्षीय जुनैद की मां बन गई। 16 मई को रबीना का ससुरालीजनों से विवाद हुआ तो उसने फांसी लगाने की कोशिश की। लेकि...