नई दिल्ली, जुलाई 23 -- CMF जो Nothing कंपनी की सब-ब्रांड है, ने अपना नया स्मार्टवॉच Watch 3 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह केवल एक वॉच नहीं, बल्कि एक AI-पावर्ड डिवाइस है, जिसमें ChatGPT इंटीग्रेशन के साथ गेस्चर कंट्रोल, AMOLED डिस्प्ले और 13‑दिन की बैटरी लाइफ जैसी शानदार फीचर्स हैं। Watch 3 Pro में 1.43‑इंच की राउंड AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रिज़ॉल्यूशन पिक्सल है और पिक ब्राइटनेस 670 निट्स है। डिटेल में जानिए वॉच के फीचर्स और कीमत: CMF Watch 3 Pro के फीचर डिजाइन और डिस्प्ले CMF Watch 3 Pro में 1.43‑इंच का राउंड AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी ब्राइटनेस 670 निट्स तक है, और इसमें ऑटो‑ब्राइटनेस सेंसर भी शामिल है। पहले के 1.32‑इंच वॉल्यूट से यह स्क्रीन करीब 10% बड़ी है, जिससे विज़न अनुभव बेहतर होता है। डिस्प्ले पर IP68 डस्ट व वॉटर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.