नई दिल्ली, जनवरी 2 -- कंडोम बनाने वाली कंपनी क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों में 13 दिन से चली आ रही तूफानी तेजी आखिर थम गई। क्यूपिड लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को धड़ाम गए। स्मॉलकैप कंपनी क्यूपिड लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को BSE में 20 पर्सेंट टूटकर 419.95 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 13 दिन में कंपनी के शेयर 34 पर्सेंट उछल गए थे। क्यूपिड लिमिटेड के शेयरों को अब लॉन्ग टर्म एडिशनल सर्वेलन्स मेशर स्टेज-1 फ्रेमवर्क के तहत रखा गया है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 292 पर्सेंट की तेजी आई है। क्यूपिड लिमिटेड पुरुषों और महिलाओं के लिए कंडोम, वॉटर बेस्ड लुब्रिकैंट जेली और IVD किट्स बनाती है। 3339% उछल गए हैं कंपनी के शेयरक्यूपिड लिमिटेड (Cupid Limited) के शेयर पिछले पांच साल में 3339 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंडोम बनाने वाली इस कंपनी के शेयर 1 जनवरी 202...