हजारीबाग, फरवरी 3 -- बरही प्रतिनिधि। बरही के हथगड्डा प्राथमिक विद्यालय में 13 कार्य दिवस एमडीएम पोषाहार बंद रखा गया। इसकी शिकायत हथगड्डा के ग्रामीणों ने बीईईओ बरही से की। बीईईओ ने बीपीएम और सीआरपी के चार सदस्यीय टीम से मामले की जांच करायी। जांच में पता चला कि 15 जनवरी से 30 जनवरी तक एमडीएम बंद रखा गया था। माता समिति का पासबुक अध्यक्ष ने अपने पास रखा है। विद्यालय का शैक्षणिक स्तर सामान्य से कम पाया गया। जांच के बाद कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक नान्हु ठाकुर की जगह सहायक अध्यापक किशुन ठाकुर को एमडीएम का जिम्मा दिया गया। 13 कार्य दिवस एमडीएम का प्रतिपूर्ति भत्ता राशि लाभार्थी के माता-पिता के खाते में भेजने और पोषाहार चावल बच्चों को देने का निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...