प्रयागराज, अगस्त 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में 13 दिनों के बाद जय श्रीराम, जय बजरंगबली की गूंज सुनाई देने लगी। बाढ़ का पानी निकलने और मंदिर की सफाई के बाद सोमवार को मंदिर के महंत बलवीर गिरि ने षोडशोपचार पूजन के साथ पंच द्रव्य से पवनसुत का अभिषेक किया और उनकी आरती उतारी। पुजारियों व शिष्यों ने सामूहिक रूप से रुद्र सूक्त, हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया। मंदिर के कार्यालय कक्ष में रखी गई पवनसुत की चल मूर्ति को महंत बलवीर गिरि गर्भगृह में लेकर पहुंचे और मूर्ति को विधि विधान के साथ विराजित किया। इस दौरान डमरू बजाते शिष्यों का समूह और जय श्रीराम का जयकारे लगाते श्रद्धालु भी मुख्य द्वार तक गए। दोपहर बाद मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। मंदिर खुलते ही पवनसुत का दर्शन व पूजन करने के लिए श्रद्धालु...