मिर्जापुर, अगस्त 27 -- मिर्जापुर,संवाददाता। जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव के लबे रोड स्थित ज्वेलरी की दुकान में 13 दिनों के अंदर दूसरी बार चोरों ने आभूषण की दुकान को निशाना बनाया । मंगलवार की रात चोरों ने दुकान का ताला चटखा कर चांदी की पायल,बिछीया,मीना समेत अन्य ज्वेलरी को मिलाकर लगभग एक लाख रुपये का माल पार कर दिया। इससे पहले मन बढ़ चोरों ने 15 अगस्त की रात लगभग डेढ़ लाख रुपये नकदी समेत दस लाख रुपये की माल पार किया था। पीड़ित चंदन सेठ के पुत्र ने बताया कि डेढ़ लाख रुपये उन्होंने पिता की हार्निया के आपरेशन कराने के लिए रखे थे। आरोप है कि पुलिस सूचना के लगभग तीन घंटे बाद पहुंची और मौका मुआयना कर वापस लौट गई। उधर थान प्रभारी रण विजय सिंह ने बताया कि राजगढ़ के बघौड़ा में चोरी की घटना की जानकारी मिली है मामले की जांच की जा रही है...