गाजीपुर, अगस्त 4 -- गाजीपुर, संवाददाता। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षिक सत्र वर्ष 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं प्रवेश के लिए काउंसलिंग जारी है। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। स्नातक एवं परस्नातक बीए, एमए, एमएससी(बॉटनी) प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की तिथि 13 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी गई है। प्राचार्य प्रोफेसर डा. अनिता कुमारी ने बताया कि प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। महाविद्यालय में एम ए हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, गृह विज्ञान, प्राचीन इतिहास एवं एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाली छात्राएं अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छाया प्रतियों के साथ प्रवेश काउंसलिं...