झांसी, फरवरी 16 -- झांसी, संवाददाता बाल्मीकि समाज सेवा समिति के बैनर तले खूब शहनाईयां जहां। 7वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें झांसी दुर्ग के समीप महाराजा गंगाधर राव कला मंच पर 13 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। उन्होंने एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ नगर निगम स्थित महर्षि बाल्मीकि मंदिर में पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। अतिथि हरी झंडी दिखाने के बाद सभी बारातें गंतव्य की ओर अग्रसर हुई। कतार बद्ध एक साथ घोड़ी पर सवार होकर दूल्हे चल रहे थे। बाराती ठुमके लगा रहे थे। बारात इलाइट चौराहे से जीवन शाह होते हुए मुक्ता काशी मंच (महाराजा गंगाधर राव कला मंच) पर पहुंची। जहां 50 किलो की माला पहनाकर एवं गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। अ...