जमुई, जून 24 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बीते 13 जून को सोनो थाना के करमटिया के समीप बाइक सवार अपराधियों द्वारा की गई बाइक और नगदी की लूट मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। युवकों के पास से लूट की बाइक, मोबाइल, नगदी भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण एसपी विश्वजीत दयाल ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया। चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर विनोद यादव से मोटरसाइकिल, मोबाइल और 10 हजार रुपये लूट लिए थे। पीड़ित विनोद यादव भेलवा मोहनपुर के ररहने वाले हैं जिन्होंने सोनो थाना में आवेदन दिया। उसी आधार पर थाना कांड संख्या 178/25 दर्ज की गई। एसडीपीओ के निर्देश पर एसडीपीओ झाझा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी शाखा की मदद से स...