बिहारशरीफ, जून 25 -- 13 जुलाई को बिहारशरीफ में भामा शाह सम्मान समारोह नेता बोले-जो सम्मान देगा, वही बिहार पर राज करेगा तैलिक-वैश्य समाज ने की तेलघानी आयोग के गठन की मांग राजगीर, निज संवाददाता। आगामी 13 जुलाई को बिहारशरीफ टाउन हॉल में आयोजित होने वाले भामाशाह सम्मान समारोह सह तैलिक-वैश्य चेतना सभा की तैयारी को लेकर बुधवार को राजगीर में हुई एक अहम बैठक में समाज के नेताओं ने सत्ताधारी दल पर जमकर निशाना साधा। राजगीर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष संजय साहू की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वैश्य समाज के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि जिले में तैलिक-वैश्य समाज की व्यापक निष्ठा के बावजूद, लगातार उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। सभी विधानसभा क्षेत्रों, लोकसभा और राज्यसभा में एक ही समाज को प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है। कहा कि जो दल तैलिक-वैश्य स...