आगरा, जून 12 -- खातीपुरा स्टेशन पर पिट लाइन के काम के चलते रेलवे ने कुछ ट्रेनों को आंशिक निरस्त करने की घोषणा की है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस 13 जुलाई को बांदीकुई तक ही जाएगी। इस दिन यह ट्रेन बांदीकुई से अजमेर के बीच निरस्त रहेगी। अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस 13 जुलाई को अजमेर के स्थान पर बांदीकुई से चलेगी ओर आगरा फोर्ट तक जाएगी। इस दिन ट्रेन अजमेर से बांदीकुंई के बीच निरस्त रहेगी। इसके अलावा वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 12 जुलाई को परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाईं माधोपुर-जयपुर होकर चलेगी। प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस 12 जुलाई को आगरा कैंट-बयाना-सवाईं माधोपुर-जयपुर होकर चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...