सहारनपुर, जुलाई 10 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के सहारनपुर क्षेत्र में संविदा पर चालकों की भर्ती के लिए दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 13 और 14 जुलाई को गिल कॉलोनी स्थित डिपो कार्यशाला में आयोजित होगा। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार की लंबाई कम से कम पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए। अभ्यर्थी के पास भारी वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए, जिसकी न्यूनतम अवधि दो वर्ष निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक या सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...