भागलपुर, अप्रैल 21 -- 13 जिलों में तीन माह में बिना हेलमेट के कारण 93 मौतें - परिवहन विभाग की अपील पुलिसिया कारवाई का असर नहीं - सबसे अधिक मौतें हाइवे और लोकल सड़कों पर हो रही है - प्रत्येक वर्ष हाइवे पर बदल जा रहा है ब्लैक स्पॉट व अवैध कट - ट्रिपल लोडिंग भी बन रहा है सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण - सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग भी लोगों के लिए होता है मुसीबत - चंद मिनट में उजड़ जा रहा है कई परिवारों के अरमान केके गौरव कार्यालय संवाददाता। उतर पूर्व जिलों के 13 जिलों में पिछले तीन माह के दौरान बिना हेलमेट के वाहन चलाने के कारण 93 लोगों की जान चली गई। परिवहन विभाग की अपील और पुलिसिया कार्रवाई का इस पर कोई खास असर नहीं दिख रहा है। सबसे अधिक मौतें राजमार्गों और स्थानीय सड़कों पर हो रही हैं। हर साल राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट और अवैध कट बदल रहे...