लातेहार, मई 27 -- मनीष यादव 2012 में लातेहार के बरवाडीह में चर्चित कटिया मुठभेड़ का आरोपी था, जिसमें 13 जवान शहीद हो गए थे। मनीष ने ही शहीद सीआरपीएफ जवान के पेट में बम प्लांट किया था,जो देशभर में चर्चा का विषय बना था। वह 2018 में गढ़वा के पोलपोल में नक्सली हमले भी शामिल था, जिसमें छह जवान शहीद हो गए थे। वहीं कुंदन खरवार 2019 में चंदवा थाना क्षेत्र के लुकईया मोड़ में पुलिस टीम पर हमले का आरोपी है। इस घटना में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे।जहां हुई मुठभेड़ वही है मनीष का ससुराल मनीष यादव मूल रूप से बिहार के गया जिला का रहने वाला था,लेकिन उसने शादी दौना गांव के आसपास ही की थी। मनीष पिछले 10 वर्षों से बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के आसपास रह रहा था। मनीष यादव बूढ़ा पहाड़ से लेकर बिहार के छकरबंधा कॉरिडोर का सबसे बड़ा कूरियर था। सूत्रों की माने तो इन दोनो...