नई दिल्ली, जनवरी 11 -- Indo SMC IPO: इंडो एसएमसी (Indo SMC) का Rs.91.95 करोड़ का SME IPO निवेशकों के लिए एक नया मौका लेकर आ रहा है। यह आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा। खास बात यह है कि इस कंपनी में जाने-माने निवेशक आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी है, जिससे इस इश्यू को लेकर बाजार में भरोसा देखने को मिल रहा है। आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी 62 लाख नए शेयर जारी करेगी। इसके शेयरों की लिस्टिंग 20 जनवरी को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है। कचोलिया की कंपनी में करीब 3.36% हिस्सेदारी है, जो निवेशकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।ग्रे मार्केट में तेजी आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिलहाल इंडो एसएमसी का GMP करीब Rs.31 चल रहा है, जो इसके Rs.149 के अपर प्राइस बैंड से...