नई दिल्ली, जनवरी 5 -- GRE Renew Enertech IPO: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की गुजरात स्थित कंपनी जीआरई रिन्यू एनर्टेक अब शेयर बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी का आईपीओ 13 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक खुलेगा। यह एक SME IPO होगा, जिसकी लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर की जाएगी। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर Rs.9 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। बता दें कि जीआरई रिन्यू एनर्टेक सोलर पावर सॉल्यूशंस देने वाली कंपनी है, जो खासतौर पर इंडस्ट्रियल और कमर्शियल ग्राहकों के लिए सोलर प्रोजेक्ट्स डिजाइन करने, लगाने और चालू करने का काम करती है। कंपनी ने बीते दो दशकों में खुद को एक इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स बिजनेस से एक मजबूत रिन्यूएबल एनर्जी प्लेयर के रूप में स्थापित किया है।कितना है प्राइस बैंड IPO की बात करें तो जीआरई रिन्यू एनर्टेक का प्राइस बैंड Rs.100 से Rs.105 प्रति...