सासाराम, जनवरी 11 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए 13 जनवरी तक वर्ग पांच तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। जिसे लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्यालय आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण तापमान में कमी की स्थिति बनी हुई है। जिस कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिसे देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों व कोचिंग संस्थानों में वर्ग पांच तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 13 जनवरी तक प्रतिबंध लगया गया है। वर्ग छह से उपर (कक्षा 06-12वीं) तक की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10.30 बजे से दोहपर 3.30 बजे तक संचालित की जाएगी। प्री...