नई दिल्ली, जनवरी 8 -- INDO SMC IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले दिनों में बैक टू बैक आईपीओ निवेश के लिए खुलने वाले हैं। इनमें से एक इंडो एसएमसी आईपीओ भी है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 149 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 13 जनवरी से खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में 15 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं। यह इश्यू BSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर अभी से ही Rs.25 प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।IPO की डिटेल IPO की बात करें तो यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिसमें 61.71 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। इस इश्यू का प्राइस बैंड 141 से 149 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कुल IPO साइज करीब 87 से 92 करोड़ रुपये के बीच रहेगा। निवेशकों को कम से कम 2,000 शेयरों के लिए ...