संभल, अक्टूबर 8 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के लिटिल फ्लावर्स एकेडमी इंटर कॉलेज, भवालपुर के 13 छात्र-छात्राओं का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत हुआ है। यह योजना उन मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए है, जिन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में मानक के अनुसार निर्धारित उच्च अंक प्राप्त किए हैं। चयनित विद्यार्थियों को बी.एससी. पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर पाँच वर्षों तक प्रतिवर्ष Rs.80,000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। विद्यालय के कुल 13 विद्यार्थियों ने 409 से अधिक अंक प्राप्त कर इस योजना में स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से विद्यालय में हर्ष का माहौल है। विद्यालय के प्रबंधक बुध सिंह, अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापिका तबस्सुम बेगम एवं ...