बाराबंकी, जून 4 -- नवीनीकरण के लिए आनलाइन आवेदन के दौरान पकड़ में आया मामला 36 निजी अस्पतालों का निरस्त कर दिया गया है आवेदन अतुल वर्मा बाराबंकी। शहर से लेकर कस्बों व चौराहों पर निजी अस्पतालों की बाढ़ सी है। हर जगह विशेषज्ञ चिकित्सकों व सर्जन के नाम भले ही बोर्ड में लिखे हैं, लेकिन उनके स्थान पर बिना डिग्री धारक मरीजों का उपचार कर मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस फर्जीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब नवीनीकरण या नए रजिस्ट्रेशन के आवेदन आनलाइन शुरू हुए। इसमें शहर के प्रतिष्ठित निजी अस्पताल चलाने वाले चिकित्सकों की डिग्री दूसरे अस्पताल व नर्सिंगहोम में लगी मिली। ऐसे एक दर्जन से अधिक चिकित्सकों के नाम सामने आए हैं। फर्जी तरह से डिग्री लगाने व अन्य खामियों के चलते 36 अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं। इन चिकित्सकों के नाम आए सामने: स्वास्थ्य विभाग के सूत्...