गंगापार, अगस्त 2 -- तकनीकी गड़बड़ी के चलते मांडा रोड उपकेंद्र से संबधित सैकड़ों गांवों की बिजली 13 घंटे बाधित रही। इस दौरान बरसात की उमसभरी गर्मी में हर वर्ग प्रभावित और परेशान रहा तथा पेयजल समूहों की जलापूर्ति भी ठप रही। मांडा रोड उपकेंद्र से संबंधित मांडारोड, नहवाई, बामपुर, उमापुर, मांडा खास, खवास का तारा आदि फीडर से जुड़े मांडा खास, मांडारोड, नहवाई, खवास का तारा आदि बाजारों सहित सैकड़ों गांवों की बिजली शुक्रवार रात एक बजे से शनिवार दोपहर दो बजे तक बाधित रही। इस दौरान मांडा खास प्रथम, मांडा खास द्वितीय, राजापुर आदि पेयजल समूहों से पेयजल की आपूर्ति भी बाधित रही। उपकेंद्र से जुड़े कर्मचारियों के अनुसार तकनीकी गड़बड़ी और विद्युत तारों पर पेड़ की डालियाँ गिरने से आपूर्ति बाधित रही। शुक्रवार रात एक बजे से मांडा क्षेत्र में हल्की बरसात शुरु ह...