सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर। गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस बुधवार को करीब 13 घंटे की देरी से सहारनपुर पहुंची। खास बात है कि ट्रेन का सहारनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय मंगलवार की देर रात करीब एक बजकर 35 मिनट है। बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे पहुंची। सोमवार की रात गाड़ी संख्या 13005 सोमवार की रात करीब 11 बजकर 47 मिनट पर हावड़ा स्टेशन से रवाना हुई। आसनसोल, पटना साहेब, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, रामपुर, मुरादाबाद, रुड़की होते हुए दो बजकर 42 मिनट पर सहारनपुर पहुंची। परेशान यात्री स्टेशन के ही चक्कर लगाते रहे। रद्द रही ट्रेने बालामऊ में नॉनइंटर लॉकिंग के चलते बुधवार को लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस बुधवार को भी रद्द रही। वाया मुरादाबाद होकर लखनऊ अप-डाउन गाड़ी संख्या 15011,15012, 14618,1...