मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिल्ली व अन्य रूटों से जुड़ी तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बुधवार को काफी विलंब से होने के कारण यात्री परेशान रहे। इनमें सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस (नंबर 04605) बुधवार को 13 घंटे से अधिक की देरी से शाम छह बजे मुजफ्फरपुर पहुंची। सीतामढ़ी से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल (नंबर 04097) अपने नियत समय सुबह सवा पांच बजे के बदले 10 घंटे देर रही। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से भोजनगरी ऋषिकेश जाने वाली स्पेशल (नंबर 04301) दो घंटे की देरी से शाम पांच बजे खुली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...