मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधुबनी, निज संवाददता। जवाहर नवोदय विद्यालय रांटी मधुबनी में 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली जेएनवी प्रवेश चयन परीक्षा 2026 को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक सहयोग की मांग की गई है। विद्यालय के प्राचार्य डा. प्रमोद कुमार महतो ने डीएम, एसपी व सदर एसडीएम चंदन कुमार झा और जिला शिक्षा पदाधिकारी को एक औपचारिक अनुरोध पत्र सौंपते हुए परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक पुलिस बंदोबस्ती मुहैया कराने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में विद्यालय के ईसीपी कृष्णकांत ने जानकारी दी। इस परीक्षा के लिए जिले में तीन केंद्र बनाये गये हैं। पोल स्टार सप्ता, इंडियन पब्लिक स्कूल और रीजनल सेकेंड्री स्कूल में सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं...