रुडकी, नवम्बर 24 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश अध्यक्ष सुमित उपाध्याय ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने चेताया कि यदि तय समय पर मांगे पुरी नहीं हुई तो 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने बताया कि दस दिन पहले एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया था। जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था। अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। जिसके चलते अब मुख्यमंत्री आवास घेराव का निर्णय गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...