सहारनपुर, नवम्बर 16 -- नागल। रविवार को टपरी मार्ग स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित भाकियू तोमर के कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण आज किसान बदहाल है। किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है तथा सरकार किसानों को बीते सत्र का गन्ना भुगतान दिलाने में भी नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर 13 दिसंबर को देहरादून में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। उन्होंने किसानों से भारी संख्या पहुंचने के अपील की‌। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का वादा करने वाली सरकार किसानों को खाद भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है। जिलाध्यक्ष योगेंद्र तोमर ने कहा कि किसानों की समस्याओं के लिए एकजुट होकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। का...