देवघर, मई 9 -- करौँ। प्रखंड क्षेत्र के तीन विद्यालयों में झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर के निर्देश के आलोक में विद्यालय प्रबंधन समिति का कार्यकाल 3 वर्ष पूरा हो जाने को लेकर नया समिति का चुनाव किया जाएगा। नए चुनाव को लेकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने पत्र जारी कर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नागदेरी मुस्लिम टोला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धोबाना, और उत्क्रमित उच्च विद्यालय धोबाना में 13 में को विद्यालय प्रबंधन समिति का चुनाव कराया जाएगा। इसके लिए अनुशवनकर्ता एवं पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई हैl नए ढंग से चुनाव कराने के लिए उदय कुमार राय, सुदीप चक्रवर्ती, राजकुमार शर्मा, दयानंद सिंह, ज्ञान प्रसाद राय, एरिक मुर्मू आदि शिक्षकों को लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...