दुमका, नवम्बर 22 -- दुमका। जिला अधिवक्ता संघ की समान्य बैठक शुक्रवार को संघ कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष निशिकांत प्रसाद एवं महासचिव राकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से की। बैठक में हाईकोर्ट चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के दुमका आगमन पर स्वागत की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। महासचिव यादव ने स्वागत की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए अधिवक्ताओं से विचार-विमर्श किया। महासचिव ने अधिवक्ताओं से शालिनता एवं अनुशासन का परिचय देते हुए चीफ जस्टिस का स्वागत करने की अपील किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री प्रसाद ने अधिवक्ताओं से संघ कार्यालय में चीफ जस्टिस के स्वागत का प्रारूप का उल्लेख करते हुए कहा कि संघ अधिवक्ता का व्यवहार का संदेश अच्छा जाना चाहिए। कानूनी प्रक्रिया के निर्वहन में न्यायाधीश एवं अधिवक्ता एक सिक्के के दो पहलू होते है।...