सीतामढ़ी, सितम्बर 10 -- सीतामढ़ी। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी श्री मुक्तेश्वरानंद सरस्वती दो दिवसीय यात्रा के दौरान 13 सितम्बर को निर्मला उत्सव पैलेस में आयोजित होने वाले गौ मतदाता संकल्प सभा की तैयारी को लेकर मंगलवार को स्थानीय श्री राधाकृष्ण मंदिर में राधेश्याम मिश्रा की अध्यक्षा में बैठक हुई ।जिसमें तय हुआ कि शंकराचार्य जी महाराज रात्रि विश्राम पुनौराधाम स्थित सीता संत निवास में करेंगे। 13 सितम्बर शनिवार को प्रातः पुनौराधाम मंदिर में दर्शन पूजन के उपरांत शोभा यात्रा के श्री सीतामढ़ी गौशाला में गौमाता की पूजा आरती कर अपने अनुआई एवं धर्मानुरागियो॔ के साथ जुलूस के साथ निर्मला उत्सव पैलेस में पहुंच गौ मतदाता संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।बैठक में आनंद मोहन सिंह, निर्मल चन्द्र ठाकुर, नंद किशोर झा, दिनेश चन्द्र व्दिवेदी, शिव रतन झा,अतुल ...