पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। खुश्कीबाग रेल अरेवर ब्रिज पर सोमवार यानि 13 अक्टूबर को सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि रेलवे की ओर से दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक पुल के रख- रखाव एवं मरम्मती का कार्य किया जाएगा। इस दौरान पुल से होकर दो पहिया, चार पहिया, हल्के एवं भारी सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस अवधि में जीरोमाइल से मरंगा की ओर जाने के लिए जीरोमाइल से बेलौरी होते हुए नेवालाल और मरंगा बायपास तथा लाइन बाजार होते हुए आरएन साह चौक की ओर आने के लिए जीरोमाइल से बेलौरी होते कटिहार मोड़ के रास्ते लाइन बाजार से होते हुए आरएन साह चौक तक के रूटों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। मरम्मति कार्य...