गिरडीह, अप्रैल 4 -- गिरिडीह। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में गिरिडीह-पचंबा सड़क निर्माण में हो रही देरी तथा मौजूदा दुर्दशा के खिलाफ युद्ध स्तर पर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग को लेकर आंदोलन की रूपरेखा तय करने के लिए पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने मिशन स्कूल मैदान (मोहनपुर) में बैठक की। जिसमें कई लोगों ने भाग लेकर जहां अपनी व्यथा बताई वहीं इसके निदान के लिए पार्टी की पहल पर धन्यवाद देते हुए इस मुद्दे पर आंदोलन में पूरा सहयोग देने का ऐलान किया। यादव ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि 'सड़क निर्माण में विलम्ब अब बर्दाश्त नहीं', 'निर्माण की समय सीमा का ऐलान करो', 'युद्धस्तर पर सड़क निर्माण कार्य पूरा करो' इत्यादि जनहित की मांगों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए 8 अप्रैल को 11:00 बजे दिन उपा...