फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मंगलवार सुबह 9:00 से 12:00 बजे के बीच अलग-अलग 13 कॉलोनियों और सेक्टर में बिजली कटौती करेगा। एफसीआई बिजलीघर और सेक्टर-64 बिजलीघर में ट्रांसफार्मर की मरम्मत की वजह से बिजली कटौती की जाएगी। बिजली कटौती से एफसीआई बिजलीघर के अंतर्गत रिंग रोड, गोल्फ क्लब, कपड़ा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, हार्डवेयर और सेक्टर-64 बिजलीघर के अंतर्गत सेक्टर-65, सुनपेड़, सूबेदार कॉलोनी, रघुवीर कॉलोनी, आर्य नगर, सेक्टर-दो, हरि विहार और सोतई गांव के फीडर से बिजली कटौती होगी। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरणनिगम के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल ने बताया कि निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जरूरत है। इस वजह से यह बिजली कटौती की जाएगी। अधीक्षण अभियंता सुनेंगे उपभोक...