महाराजगंज, दिसम्बर 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा 2026 जिले में 13 दिसंबर को 13 केद्रों पर होगी। इसमें 6254 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन व सुचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए जिला प्रशासन व नवोदय विद्यालय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा एक पाली में सुबह 11:30बजे से दोपहर 1:30बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा को सकुशल पूरा कराने के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें बच्चों की सुविधा के लिए प्रत्येक ब्लाक में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि महराजगंज नगर में दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है। नवोदय में कक्षा छह में 80 सीटों के प्रवेश होगा। इसके लिए कुल 6256 बच्चों ने आवेदन किया है।...