जमुई, जुलाई 17 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि जिला स्थित 13 केंद्रो पर बुधवार को सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा ली गई। सभी केंद्र को मिलाकर परीक्षा में कुल परीक्षार्थी 5236 में से 4178 उपस्थित रहे जबकि 1058 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार जिले में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई व 3 अगस्त को एकल पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक लिया जाना है। जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार केकेएम कालेज में कुल 600 परीक्षार्थी में से 491 उपस्थित थे जबकि 109 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्लस टू हाई स्कूल जमुई कुल 552 परीक्षार्थी में से 428 उपस्थित थे जबकि 124 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार कुल 550 परीक्षार्थी में से 443 उपस्थित थे जबकि 107 परीक्षार...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.