मोतिहारी, जनवरी 23 -- मोतिहारी। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के एईसी-1 की परीक्षा गुरुवार शांतिपूर्ण रही। प्रथम पाली में एमआईएल हिंदी की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में अंग्रेजी, उर्दू की परीक्षा थी। प्रथम पाली में कुल 4716 में 4531 परीक्षार्थी थे। जबकि 185 अनुपस्थित थे। वहीं, द्वितीय पाली में कुल 2562 में 2419 परीक्षार्थी थे। जबकि 143 अनुपस्थित रहे। एमएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 1120 व द्वितीय पाली में 577, एलएनडी कॉलेज में प्रथम पाली में 839 व द्वितीय पाली में 338, डॉ.एसकेएस वीमेंस कॉलेज में प्रथम पाली में 481. व द्वितीय पाली में 853, एसएनएस कॉलेज में प्रथम पाली में 1069 व द्वितीय पाली में 494 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इधर, पंडित उगम पांडेय कॉलेज में प्रथम पाली में 1022 व द्वितीय पाली में 157 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। ...