सीतामढ़ी, मई 11 -- सीतामढ़ी। जिले के 13 केन्द्रों पर 11 मई को आयोजित होने वाली कर्मचारी चयन आयोग की कार्यालय परिचारी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को केन्द्रों पर पूरे दिन परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लानिंग का काम किया गया। वहीं परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षकों ने वीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सीतामढ़ी सेन्ट्रल स्कूल सिमरा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक डॉ. मनीष कुमार ने वीक्षकों के साथ बैठक कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर बनी रणनीति से अवगत कराया। इसी तरह एमपी हाईस्कूल में केन्द्राधीक्षक बैद्यनाथ बैठा, कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक मो. कमरुल होदा ने वीक्षकों के साथ बैठक कर परीक्षा संचालन से संबंधित ब्रीफिंग की। वहीं जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ व शांति...