सीतामढ़ी, मई 9 -- सीतामढ़ी। जिले के 13 केन्द्रों पर 11 मई को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत कार्यालय परिचारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा कड़ी चौकसी के बीच आयोजित की जाएगी। कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालित कराने को लेकर गुरुवार को कलेक्टे्रट के परिचर्चा भवन में डीएम रिची पांडेय व एसपी अमित रंजन ने संयुक्त रूप से वरीय अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग कर तैयारियों की समीक्षा की। ब्रीफिंग में डीएम व एसपी ने कहा कि 11 मई को एकल पाली में 12 बजे से दो बजे तक कार्यालय परिचारी भर्ती परीक्षा होगी। परीक्षा संचालन से संबंधित सभी पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक पूरी तत्परता एवं निष्ठा से कार्य करेंगे। उनकी जिम्मेवारी होगी कि वे कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराएं। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिलन...