साहिबगंज, दिसम्बर 27 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि । प्रखंड क्षेत्र में संचालित धान खरीद केंद्रों (लैम्पस) में धान की खरीदारी लगातार हो रही है, लेकिन भुगतान प्रक्रिया शुरू नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। प्रखंड के रामनगर एवं बरहरवा लैम्पस में बीते चार दिनों में कुल 1366 क्विंटल धान की खरीदारी हुई है। हालांकि अबतक एक भी किसान को धान बिक्री की राशि का भुगतान नहीं मिला है। जानकारी के अनुसार रामनगर लैम्पस में अब तक तीन किसानों से करीब 350 क्विंटल धान की खरीद की गई है। इस लैम्पस में करीब 40 किसान पंजीकृत हैं। रामनगर लैम्पस के सचिव सिद्धार्थ घोष ने बताया कि खरीद की प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है। उधर, बरहरवा लैम्पस में अब तक 10 किसानों से करीब 1016 क्विंटल धान की खरीदारी की गई है। बरहरवा लैम्पस के सचिव खुर्शीद खान ने बताया कि यहां लगभग 275 कि...