देवघर, मई 25 -- सारठ,प्रतिनिधि। झारखंड सरकार कृषि विभाग किसान समृद्धि योजना के तहत सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने शनिवार को तेतरिया मोड़ (गोपीबांध) में जिला कृषि पदाधिकारी यश राज के साथ मिलकर प्रखंड क्षेत्र के 13 किसानों के बीच सिंचाई के लिए चलंत सोलरप्लेट व मोटर पंप का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार किसानों के सहयोग के कृत संकल्पित है। जिसके तहत तेतरिया मोड़ में 13 किसानों के बीच चलंत सोलर मोटर पंप का वितरण किया गया। ताकि किसानों को कृषि कार्य के लिए सिंचाई में सुविधा हो और बिना किसी खर्च के अपने खेतों की सिंचाई कर सके। उन्होंने मोटर पंप की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि वितरण के दौरान ही मोटर पंप के फ्रेम में जंग लगा हुआ है। जिससे समय से पूर्व पंप खराब हो सकता है। इसको लेकर उन्होंने आपूर्तिकर्ता व विभा...