बांदा, जनवरी 14 -- बांदा। संवाददाता घटना के नौवें दिन तक डेढ़ वर्षीय मासूम का शव नहीं मिल सका है। इसको लेकर परिजनों व ग्रामीणों की मांग पर बुधवार को राज्य आपदा मोचक बल(एसडीआरएफ) ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। टीम के 20 सदस्यों ने 13 किमी. के दायरे में पहले दिन रेस्क्यू किया लेकिन अब तक शव का सुराग नहीं लगा है। 18 जनवरी टीम का अभियान जारी रहेगा। दरअसल पैलानी क्षेत्र के पचकौरी गांव में फतेहपुर के धनुहन डेरा निवासी राजेंद्र ने पांच जनवरी की रात को सुराल पचकौरी पहुंचकर इकलौते बेटे को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। नाव से ले जाकर यमुना में बहा दिया था। काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने सात जनवरी को अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आठ जनवरी को परिजनों ने पति को पीटकर पुलिस को सौंप दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...