चित्रकूट, मई 23 -- पूरी तरह ध्वस्त हो चुके मार्ग में आवागमन हो रहा मुश्किल एक-दर्जन गांव व मजरों के लोग रोजाना करते आवागमन सखौंहा पुल के पास बनी सड़क छह माह के भीतर हुई ध्वस्त चित्रकूट, संवाददाता। तहसील मुख्यालय मऊ से चकौर तक करीब 13 किमी लंबा मार्ग गड्ढों में गुम हो गया है। जिससे इस मार्ग पर लोगों को आवागमन में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। वहीं इसी मार्ग में सखौंहा के पास नाले पर बने पुल का एप्रोच मार्ग छह माह में ही ध्वस्त हो गया है। सड़क पर डाली डामर निकल चुकी है, जिससे बड़े-बड़े गिट्टियां निकल आईं हैं। मऊ-चकौर मार्ग से सखौंहा, सुहेल, कटैया, रेडी भुसौली, सिकरौं, हन्ना, ठाकुर का डेरा, दलोनी पुरवा, चंदहा, कोरियन का डेरा आदि गांव के मजरे जुड़े है। इन गांवों के लोगों को रोजाना मऊ कस्बे आवागमन होता है। काफी लोग तहसील व ब्लाक मुख्यालय होने की वजह...