दुद्धी (सोनभद्र), जुलाई 2 -- यूपी के सोनभद्र में 13 साल की बच्ची मां के लिए गुहार लगाने 13 किलोमीटर नंगे पांव पैदल चलकर दुद्धी कोतवाली पहुंची। 13 किलोमीटर दूर से पैदल ही आने के कारण पहले तो पुलिस वाले हैरान रह गए। फिर जब उसने पुलिस को आने का कारण बताया और मां के लिए गुहार लगाई तो पुलिस का भी दिल पसीज गया। बच्ची ने बताया कि उसकी मां को पट्टीदार डायन बताकर पीटा है। विरोध करने पर उसकी भी पिटाई की गई। बच्ची की बातें सुनकर पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधुबन के बरहपान टोले का है। आरोप है कि बरहपान टोला निवासी एक महिला की मंगलवार की शाम उसके पट्टीदारों ने डायन बताकर पिटाई शुरू कर दी थी। मां को पिटता देख बीचबचाव करने गई 13 वर्षीय बे...