महाराजगंज, अप्रैल 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में स्थित 13 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं 3 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित शौचालय तथा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था का लोकार्पण केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने जीजीआईसी परिसर में किया। यह निर्माण कार्य केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड नई दिल्ली व सीमा शुल्क बोर्ड की पहल पर हुआ है। इसी क्रम में मंत्री ने जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय धनेवा धनेई में आयोजित समारोह में सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को अधिकार पत्र सौंपे। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन...