औरंगाबाद, मार्च 8 -- औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत से नाला का निर्माण कराया जाना है। इस दौरान कई पीसीसी सड़कों का निर्माण भी प्रस्तावित है। इसकी सूची तैयार कर प्रस्ताव को वरीय स्तर पर भेज दिया गया है। स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकालने की प्रक्रिया होगी और फिर काम शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड नंबर-7 अंतर्गत कर्मा रोड से झरी हाउस से अयोध्या सिंह के घर तक पीसीसी पथ और आरसीसी क्रॉस ड्रेनेज निर्माण का कार्य कराया जाना है। यह निर्माण लगभग 68 लाख 72 हजार दो सौ रुपये की लागत से होगा। इसी तरह औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में ही वार्ड नंबर-8 में बाइक जोन से ब्रह्मर्षि चौक होते हुए रवि पांडेय के घर तक पीसीसी पथ और आरसीसी क्रॉस ड्रेनेज का निर्माण कार्य होना है। इस पर लगभग 69 लाख 36 हजार 9...