कुशीनगर, नवम्बर 19 -- कुशीनगर। जिला मुख्यालय पर आने-जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिला मुख्यालय के आसपास सरकारी आवासों, प्रशासनिक कार्यालयों तक बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान किए जाने की गरज से सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए शासन से हरी झंडी मिल गई है। 13 करोड़ की लागत से तीन किमी सड़कें 10 मीटर चौड़ी होंगी। सदर विधायक मनीष जायसवाल की पहल पर शासन ने इसकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि कुल 13 करोड़ 88 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें से 4 करोड़ 16 लाख 40 हजार रुपये वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित कर दिया गया है। शीघ्र ही सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि उन्होंने कुछ माह पहले...