बोकारो, अप्रैल 19 -- बोकारो के चास प्रखंड स्थित घटियाली पूर्वी पंचायत भवन में आयोजित आयोजित समारोह में विधायक श्वेता सिंह ने 16 सड़कों का शिलान्यास किया। करीब 13 करोड़ की लागत से बननेवाले इस सड़क की लंबाई 35 किलोमीटर होगी। इस अवसर पर विधायक ने आमलोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका प्रयास समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास पहुंचाने का है। विधायक ने कहा कि आप सभी ने अपनी बेटी और बहु के रूप में मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। यह मेरे लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है और मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि अपने बोकारो परिवार के विकास के लिए बड़े से बड़ा संघर्ष करने के लिए तैयार हुं। जिन सड़कों का निर्माण किया जाएगा उनमें झोपड़ों से धर्मपुरा,एन एच 32 से गोमडीडीह,रानी पोखर ऑफीसर कॉ...