नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 13,000 करोड़ के कोकीन जब्ती मामले से जुड़े एक भगोड़े आरोपी ऋषभ बैसोया के खिलाफ इंटरपोल ने रेड नोटिस जारी कर दिया है। इसके बाद अब उसके खिलाफ वैश्विक तलाशी अभियान शुरू हो गया है। ऋषभ बसोया अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्कर वीरेंद्र सिंह बसोया का बेटा है। ऋषभ अभी मध्य-पूर्व के किसी देश में छिपा हुआ है और गिरफ्तारी से बच रहा है। कोर्ट पहले ही उसे घोषित अपराधी करार दे चुकी है। रेड नोटिस, इंटरपोल द्वारा दुनिया भर की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से किया गया एक औपचारिक अनुरोध है, जिसका उद्देश्य आरोपी व्यक्ति का पता लगाना और उसे प्रत्यर्पण (Extradition) होने तक हिरासत में लेना होता है। यह नोटिस आमतौर पर हत्या, ड्रग्स तस्करी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर अंतरराष्ट्रीय अपराधों के लिए जारी किया जाता है। इस नोटिस से...