हापुड़, अक्टूबर 22 -- पिछले दो सप्ताह से पारा गिरने के बाद से वातावरण में धूल तथा धुएं से बिगड़ रही आबोहवा में शहर को बुधवार के दिन में चली हवा ने राहत दी है। मौसम विशेषज्ञों ने तेज हवा के चलने के बाद हवा में पीएम 10 और 2.5 का स्तर कम हो गया। परंतु जैसे ही हवा की रफ्तार कम हुई तो वातावरण में पीएम 2.5 तथा पीएम 10 का स्तर अचानक बढ़ गया। एक्यूआई स्तर 301 तक जा पहुंचा। हालांकि कल से 13 कम हुआ है। दिवाली से अगले दिन गर्मी रही परंतु शाम 5 बजे ही शाम सी दिखाई देने लगी। धुंध के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 301 रहा एक्यूआई- दिवाली से आगले दिन हवा में तेजी और नमी कम होने के कारण वायुमंडल में एक्यूआई घट जाती है। जबकि जबकि दिवाली की रात को आतिशबाजी के चलते एक्यूआई काफी बढ़ जाता था। परंतु इस बार धूल तथा धुएं ने एक्यूआई का स्तर ब...