नोएडा, जून 4 -- नोएडा। हरियाली बढ़ाने और उसको संवारे रखने के लिए 13 ग्रीन बेल्ट को अलग-अलग कंपनियों ने गोद लिया है। ये ग्रीन कंपनियों के ऑफिस के आसपास हैं। नोएडा प्राधिकरण ने गोद लेने का नियम बना रखा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह ग्रीन बेल्ट एक से दो साल के लिए कंपनियों को दी गई हैं। इस दौरान ग्रीन बेल्ट को फूल, पौधे, घास लगाकर संवारने और देखरेख का काम इन कंपनियों की तरफ से ही किया जाएगा। नोएडा प्राधिकरण का उद्यान विभाग महज निगरानी करेगा। अधिकारियों ने बताया कि शहर में करीब 750 पार्क और 300 से अधिक ग्रीन बेल्ट और सेंट्रल वर्ज हैं। इनकी देखरेख व संवारने का काम नोएडा प्राधिकरण की तरफ से किया जाता है। एक बड़ी ग्रीन बेल्ट को विकसित करने और सालाना देखरेख पर 40 से 50 लाख रुपये का खर्च आता है। ऐसे में खुद का खर्चा बचाने और निज...