लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- लखीमपुर। लखनऊ पीलीभीत रेलप्रखंड पर फरधान रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है। इसके चलते रेलवे ने 13 व 14 फरवरी को दो दिन का ब्लाक दिया है। इसके चलते सीतापुर मैलानी पैसेंजर ट्रेन सवा दो घंटा लेट चलेगी। मुख्यजन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन परिचालनिक सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मैलानी खण्ड पर स्थित फरधान-लखीमपुर स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-138 ए पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य के लिए ब्लाक दिया जाएगा। इसके चलते मैलानी से 13 एवं 14 फरवरी को चलने वाली 55081 मैलानी-सीतापुर सवारी गाड़ी मैलानी से दो घंटा 15 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में सीतापुर से 13 और 14 फरवरी को चलने वाली 55082 सीतापुर-मैलानी सवारी गाड़ी सीतापुर से दो घंटा ...